मौसम विभाग ने आज यानी 11 सितम्बर को नैनीताल जिले में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
Holiday in all schools in Nainital district
इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। अभी भी नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हो रही है। इसके अलावा नदियों, नालों और गदेरों में जलस्तर के बढ़ने की भी संभावना व्यक्त की गई है। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुुए नैनीताल जिले में 12 सितंबर को सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये गए हैं। यानी नैनीताल जिले में कक्षा 12वीं तक के स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए 12 सितंबर यानी गुरुवार को नैनीताल जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Uttarakhand: श्रीनगर और कोटद्वार को मिले नए कोतवाल, एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जारी किए आदेश
Uttarakhand News: देहरादून में दो रिश्वतखोर अफसर गिरफ्तार, 15-15 हजार रुपये के लिए बेच दिया ईमान