उत्तराखंड से मानसून की विदाई हो चुकी है। धीरे धीरे पहाड़ी इलाकों में सुबह और शाम को ठिठुरन बढ़ने लगी है। उधर केदारनाथ धाम में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिली है। केदारनाथ धाम के साथ साथ चारों धामों में ठंड में इजाफा हो रहा है। मसूरी में भी खूबसूरत विंटर लाइन का नजारा दिखने लगा है।
Uttarakhand Weather Report 13 October
मौसम विभाग का कहना है कि पिथारौगढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे। फिलहाल कुछ दिन उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और कुछेक जिलों में बादल छाए रहेंगे। केदारनाथ धाम में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं हैं।
शुक्रवार का तापमान
उधर, मानसून सीजन के जाने के साथ ही दिन में पारा भी चढ़ रहा है। शुक्रवार को पंतनगर में अधिकतम तापमान 33.8 डिद्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा नई टिहरी में 25.1 और देहरादून में 32.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
उत्तराखंड में भीषण हादसा, खाई में गिरी शादी से लौट रही कार; मां-बेटा समेत 3 लोगों की मौत
हल्द्वानी आने-जाने वाले ध्यान दें, जाम से बचना है तो पढ़िए नया रूट प्लान; वरना होगी मुश्किल