उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। खासतौर पर उत्तराखंड के 9 जिलों में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। आगे और भी ठंड बढ़ने की संभावनाएं हैं।
Uttarakhand Weather Report 14 December
रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी से मौसम बदल गया था। इसके बाद से मौसम बदला हुआ है। सुबह और शाम को पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर पाला गिर रहा है, जिस वजह से वाहन चलाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी देहरादून की बात करें तो, यहां दिन के समय चटख धूप खिल रही है। इस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी सी राहत मिल रही है। हालांकि, गुरुवार को देहरादून में बीते तीन सालों में सबसे सर्द रात रही। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में फिलहाल बारिश के तो आसार नहीं हैं, लेकिन रात को पाला और सुबह के समय कोहरा आम लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। इस वजह से सुबह और शाम ठंड में इजाफा होगा। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें।
धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, दो मिनट में आप भी पढ़ लीजिए
देहरादून पुलिस ने किया वॉन्टेड बदमाश लक्ष्मण रावत का एनकाउंटर, पैर में मारी गोली; किया गिरफ्तार