Uttarakhand Weather Report: इस समय उत्तराखंड के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों की चोटियां बर्फ से लकदम हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में शीतलहर सभी को परेशान करेगी। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया है और प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।
school holiday from December 25 in Chakrata
उधर, देहरादून के चकराता ब्लॉक के 156 सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। चकराता ब्लॉक के खाद्यान गोदामों में तीन महीने का राशन अभी से भेजा जा रहा है। बर्फबारी के दौरान अगर मार्ग बंद रहते हैं, तो इसके लिए आठ जेसीबी और एक स्नो कटर मशीन तैनात की गई हैं। उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।
शीतलहर चलने की चेतावनी
बृहस्पतिवार बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 11 और 12 दिसंबर को हरिद्वार-ऊधमसिंह नगर जिलों को छोड़ बाकी सभी जिलों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें।
देहरादून पुलिस ने किया वॉन्टेड बदमाश लक्ष्मण रावत का एनकाउंटर, पैर में मारी गोली; किया गिरफ्तार
अब देहरादून-दिल्ली ढाई घंटे, एशिया के सबसे बड़े वाइल्डलाइफ कॉरिडोर पर कब शुरू होगा सफर? जानिए