उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद से भले ही मौसम साफ हो गया है, लेकिन सुबह और रात के समय गलन वाली ठंड से हर कोई परेशान है। रात के समय चलन वाली सर्द हवाओं से लोगों की कंपकपी छूट रही है।
Uttarakhand Weather Report 17 December
उधर मौसम विभाग का कहना है कि 19 दिसंबर तक प्रदेश में शुष्क मौसम बना रहेगा। इसके अगले दो दिन प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और शीतलहर से लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। यानी 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलेगी। 17 दिसंबर से तापमान में कमी देखने को मिलेगी। आने वाले दिनों में ठंड से आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
बदरीनाथ धाम में जमे झरने
उधर, केदारनाथ धाम में ठहर ठहर कj बर्फ की फुहारें पड़ रही हैं। इसके अलावा बदरीनाथ धाम में फिलहाल बर्फ नहीं है हालांकि, कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ धाम में हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर बह रही है। यहां बहने वाल झरने जम गए हैं। आपको बता दें कि बदरीनाथ धाम में आजकल मास्टर प्लान के तहत काम चल रहा है। आईटीबीपी, पुलिस और बीकेटीसी के कर्मचारी यहां तैनात हैं। रात के समय बदरीनाथ धाम में तापमान माइनस 11 तक पहुंच रहा है।
उत्तराखंड: यहां 25 दिसंबर से 31 जनवरी स्कूलों की छुट्टी, भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भीषण हादसा, पेड़ से जा टकराई कार; मां-बेटे की मौत, दूसरे बेटे की हालत गंभीर