उत्तराखंड के लोगों को फिलहाल सूखी ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली।
Uttarakhand Weather Report 18 January
हालांकि बीते दिन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। इससे निचले पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। उधर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के 4 जिलों में कोहरा और कोल्ड डे कंडीशन का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ये जिले हैं हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल। आगे पढ़िए
Read Also: उत्तराखंड के 4 जिलों में बर्फबारी से बदला मौसम, जानिए अगले 3 दिन के मौसम का हाल
इनमें से दो जिलों में बीते कई दिनों से कोहरे की वजह से शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। ये जिले हैं हरिद्वार और उधम सिंह नगर। ऐसे में यहां के लोगों को अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है। उधमसिंह नगर जिले में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि उधम सिंह नगर में सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाएंगे। तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। उधम मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में पाला मुसीबत बन सकता है। लोगों को वाहन चलाते वक्त बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें।