उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है. बीते तीन दिनों से मौसम साफ है. चटख धूप खिलने से तापमान में इजाफा भी हो रहा है, लेकिन आज से मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम शुष्क रहने का मतलब ये है कि गर्मी बढ़ती जाएगी.
इन जिलों में तीन जिले गढ़वाल मंडल में पड़ते हैं. बाकी के दो जिले कुमाऊं मंडल में हैं. मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. इससे इन जिलों में ठंड बढ़ेगी. कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.