14.8 C
Dehradun
Friday, March 7, 2025

उत्तराखंड के पांच जिलों में आज होगी बारिश, 2 मिनट में पढ़िए वेदर अपडेट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलाव की ओर है. बीते तीन दिनों से मौसम साफ है. चटख धूप खिलने से तापमान में इजाफा भी हो रहा है, लेकिन आज से मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम शुष्क रहने का मतलब ये है कि गर्मी बढ़ती जाएगी.

इन जिलों में तीन जिले गढ़वाल मंडल में पड़ते हैं. बाकी के दो जिले कुमाऊं मंडल में हैं. मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 3,500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. इससे इन जिलों में ठंड बढ़ेगी. कुमाऊं मंडल की बात करें तो यहां के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में साढ़े तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here