अभी एक दो दिन से उत्तराखंड के लोगों को बारिश से राहत मिल रही थी लेकिन अब एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। जी हां मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। यानी एक बार फिर से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर से उत्तराखंड में मौसम बदलेगा। भारी बारिश के साथ धूल भरी आंधी के चलने की भी संभावना है।
Uttarakhand Weather Report 21 September
मौसम विभाग ने 22 सितंबर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नौनीताल और चंपावत में 21 सितंबर की शाम से लेकर 22 सितंबर भारी बारिश हो सकती है। 22 सितंबर को बारिश में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कहीं कहीं धूल भरी आंधी भी चल सकती है। पुलिस और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा संवेदनशील जगहों पर फोर्स को तैनात किया गया है।
प्रदेशभर में कई संपर्क मार्ग बंद
इस समय प्रदेशभर में बारिश और भूस्खलन के कारण कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं। नरेंद्रनगर से गुजराड़ा को जोड़ने वाली सड़क को फिलहाल बंद रखा गया है। दरअसल, यहां एक जगह भूस्खलन जोन बन गया है। श्री केदारनाथ धाम हेतु जाने वाला पैदल मार्ग स्थान जंगल चट्टी के पास क्षतिग्रस्त हुआ है। एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसलिए आप भी सावधान रहें।
Uttarakhand: हल्द्वानी में रिश्वतखोर अधिकारी गिरफ्तार, सिर्फ 10 हजार रुपये के लिए बेच दिया ईमान