उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कैसा है, आइए Uttarakhand Weather Report पर एक नजर डाल लेते हैं। दरअसल, उत्तराखंड में आजकल सुबह और शाम को पाला गिरने की वजह से सूखी ठंड बढ़ रही है। दिन में भले ही कई जगह चटख धूप खिल रही है, लेकिन शाम होते होते ठंड और गलन में इजाफा हो रहा है। इस वजह से सुबह, शाम और रात के वक्त लोगों की कंपकपी छूट रही है।
Uttarakhand Weather Report 4th December
इधर, मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में आठ दिसंबर तक फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। सुबह, शाम और रात के समय सूखी ठंड में इज़ाफा हो सकता है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने के चलते बारिश और बर्फबारी में देरी हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग को अनुमान है कि दिसंबर महीने के मध्य से पश्चिमी विक्षोभ धीरे धीरे सक्रिय हो सकता है।
कब होगी उत्तराखंड में बर्फबारी?
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। यूं समझ लीजिए कि उत्तराखंड में नए साल का आगाज बर्फबारी के साथ हो सकता है। बशर्ते, पश्चिमी विक्षोभ समय पर सक्रिय होना चाहिए। फिलहाल, अनुमान इस बात का है कि उत्तराखंड में दिसंबर के मध्य से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। देखना है कि आगे मौसम कैसा बना रहता है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें।
अब उत्तराखंड में कौन कितनी प्रॉपर्टी खरीद सकेगा? बड़े प्लान पर हो रहा है काम; पढ़िए डिटेल
केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लहराया परचम, मिली बंपर जीत; देखिए फाइनल रिजल्ट