उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि पहाड़ों में हल्की बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, खलिया टॉप, पिंडारी ग्लेशियर के जीरो पॉइंट पर बर्फबारी देखने को मिली है। अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर संभावना जाहिर की है।
Uttarakhand Weather Report 9 November
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि शनिवार यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड के दो जिलों में बर्फबारी से मौसम बदल सकता है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश से मौसम बदल सकता है और ठंड में इजाफा हो सकता है। इसके अलावा बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। आगे आने वाले समय में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी की भी संभावना है।
उत्तराखंड में पहुंच रहे हैं पर्यटक
आपको बता दें कि आजकल उत्तराखंड में मौसम खुशगवार बना हुआ है। दिन में धूप खिलने से गर्मी लग रही है, तो सुबह और शाम सर्द हवाएं चलने से ठंडक बढ़ रही है। पहाड़ी इलाकों में लोगों के गर्म कपड़े निकल आए हैं। मौसम अच्छा होने की वजह से उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में सैलानी पहुंच रहे हैं।
गुड न्यूज! दिल्ली से पिथौरागढ़ की फ्लाइट सिर्फ 2499 रूपये, सीमित समय का ऑफर; पढ़िए पूरी डिटेल
उत्तराखंड में सोना-चांदी के दाम गिरे, ज्वेलरी शॉप्स में उमड़ने लगी भीड़; जानिए नई रेट लिस्ट