उत्तराखंड में आज से मौसम बदलने वाला है। आज उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है
Uttarakhand Weather Update 16 January
वैसे यहां आपको बता दें कि इस बार उत्तराखंड में बेहद कम बारिश और बर्फबारी हुई है। ऐसे में आने वाला मौसम क्या बदलाव लाता है, ये देखना दिलचस्प होगा। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। बारिश होने की वजह से पहाड़ों में ठंड बढ़ जाएगी। अब उत्तराखंड में दो महीने बाद बारिश और बर्फबारी की उम्मीद बनी है। अब तक सूखी ठंड से सभी लोग परेशान थे। मौसम विभाग का कहना है कि ताजा वैस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालयी क्षेत्रों में दस्तक देने वाला है। इस वजह से चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में वर्षा और हिमपात की संभावना है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून और नैनीताल के मैदानी हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा। कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
Read Also: गढ़वाल में भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की मौत