उत्तराखंड के 5 जिलों में बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Weather Update 18 February
जी हां नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और उत्तराखंड में 18 और 19 फरवरी को मौसम अपने तेवर दिखा सकता है। 18 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ गति पकड़ेगा। इसके बाद 19 फरवरी को साइक्लोन सर्कुलेशन के शीर्ष पर रहने की संभावना है। इस वजह से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस वजह से ठंड में एक बार फिर इज़ाफा देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि फरवरी के पहले हफ्ते में भी बर्फबारी हुई थी। पिछली बार की तरह ही इस बार भी 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों में बर्फबारी संभावना है। मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी होने से पहाड़ों में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है। इसलिए इन जिलों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है। उधर शहरी इलाकों में बारिश होने से मौसम बदल सकता है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।
Read Also: हल्द्वानी दंगे के मास्टरमाइंड को लेकर बड़ा खुलासा, 4 राज्यों में फैला है अब्दुल का साम्राज्य