उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही थी। हालांकि, मंगलवार को दोपहर के बाद मौसम बदला और देहरादून समेत कई जिलों में बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। सुबह से चटख धूप खिली रही और इसके बाद शाम होते होते कई क्षेत्रों में बौझारें पड़ी।
Uttarakhand Weather Update 25 September
मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे। कुमाऊं के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में तेज गर्जन के साथ बौछारें पड़ने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा गढ़वाल के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में मानसून की धीमी के गति के बावजूद बुधवार और गुरुवार यानी 25 और 26 सितंबर को अधिकतर इलाकों में तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ स्थानों पर बिजली चमकने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में मानसून एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर विदाई ले सकता है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भीषण हादसा, रोडवेज बस ने बाइक को 40 मीटर तक घसीटा; दो युवकों की मौत