मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के लिए जो चेतावनी जारी की गई थी।, वह सच साबित हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी में भारी बारिश हुई है।
Uttarakhand Weather Update 26 September
अब अगले 24 घंटे उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे के भीतर पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
27 सितंबर को इन जिलों में होगी बारिश
इसके अलावा 27 सितंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अगले दिन यानी 28 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के कहना है कि उत्तराखंड से मानसून के विदा होने में अभी एक सप्ताह का समय है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो उत्तराखंड में अक्टूबर महीने में मौसम साफ रहेगा।