15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के 6 जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू, अब 8 जिलों के लोग अगले 24 घंटे सावधान रहें

Uttarakhand Weather Update: अगले 24 घंटे के भीतर पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के लिए जो चेतावनी जारी की गई थी।, वह सच साबित हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। देहरादून, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी में भारी बारिश हुई है। 

Uttarakhand Weather Update 26 September

अब अगले 24 घंटे उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे के भीतर पौड़ी, टिहरी, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 

27 सितंबर को इन जिलों में होगी बारिश

इसके अलावा 27 सितंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके अगले दिन यानी 28 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के कहना है कि उत्तराखंड से मानसून के विदा होने में अभी एक सप्ताह का समय है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो उत्तराखंड में अक्टूबर महीने में मौसम साफ रहेगा।

Mehak Chauhan: गढ़वाल के भद्रासू गांव की बेटी महक को बधाई, इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ चयन

Uttarakhand News: देहरादून वाले ध्यान दें! इन 21 जगहों पर तैनात होंगी क्रेन; ट्रैफिक रूल तोड़े तो उठाई जाएगी कार

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here