15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में गर्मी के तल्ख तेवरों ने जीना मुहाल कर रखा है. सोमवार को भी देहरादून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की गई. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज (मंगलवार) को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से मैदान में हीट वेव चल रही है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी अपने शबाब पर रहेगी. अधिकतर मैदानी जिलों में गर्मी बढ़ेगी. तापमान में बढ़ोतरी के कारण हीट वेव या लू भी चल रही है. हीट वेव के चलते दिन में जहां गर्मी झुलसा रही है वहीं रात के समय भी तापमान बढ़ने से बहुत तकलीफ हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने की संभावना है.

आने वाले दिनों में हीट वेव से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विज्ञानों के अनुसार सामान्य तापमान में 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद हीट वेव चलती है. इस बार में मई माह में अब तक कई बार सामान्य तापमान में बढ़ोतरी हो चुकी है. हीट वेव का असर रात के समय भी दिखाई दे र ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. जितना हो सके घर से काम ही निकले या फिर धूप से बचे. वहीं उत्तराखंड के पांच जिलों के तापमान की अगर बात करे तो प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों मे झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभय केंद्र की ओर से रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इन जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here