उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते भारी तबाही हुई है. मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. बारिश से आज भी राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग की ओर शनिवार को भी प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं. उधर दूसरी तरफ राज्य में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर श्रद्धालुओं के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. खास तौर पर केदारनाथ धाम यात्रा रूट पर श्रद्धालुओं के रास्ते में ही फंसने के चलते परेशानियां बढ़ी हैं.
हालांकि प्रशासन के स्तर पर ऐसे लोगों को यहां से निकालने की कोशिश जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए राहत कार्यों में बिना विलंब किए तेजी लाने को कहा है. इस बीच कई जगहों पर नदियों में बहाव तेज होने के कारण भी दिक्कतें आ रही हैं. मौसम विभाग मान रहा है कि राज्य की अधिकतर जिले बारिश से प्रभावित रहेंगे. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.प्रदेश में आने वाले 24 घंटे के दौरान गढ़वाल मंडल में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. इसी तरह कुमाऊं मंडल में चंपावत बागेश्वर और नैनीताल जिले में भी तेज बारिश के आसार हैं.