उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. आज मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मैदानी इलाकों में हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. अनुमान है कि बारिश होने के साथ ही इन जिलों में तापमान में गिरावट आएगी. इधर हल्द्वानी में गर्मी का असर बढ़ता ही जा रहा है.
बुधवार को हल्द्वानी में दिन के समय तेज धूप निकली. हालांकि हल्के बादल भी छाए रहे. अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बीते दो दिन से मैदानी इलाकों में बादल छाने और हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो रहा है. मंगलवार को दून में सुबह से ही चटख धूप खिली रही. हालांकि, सुबह-शाम पारा गिरने से हल्की ठंड महसूस की जा रही है. जबकि, दिन में चटख धूप ने तपिश का एहसास कराया. वहीं आज सुबह से बादल आंख मिचौली खेल रहा है.