उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते भारी तबाही हुई है। मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तराखंड को अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. आज फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून , पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
मौसम विभाग ने चमोली व बागेश्वर जनपदों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. जहां एक ओर प्रदेश में बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने लोगों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है.