उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। कई जगह नदियां उफान पर हैं, तो कई जगह भारी बारिश और भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध पड़ी हैं।
Uttarakhand Weather Update 29 August
चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर बारिश और भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के सात जिलों में तेज और मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी जारी रहेगी।
इन तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तरकाशी, देहरादून और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन तीन जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश का असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा तीनों जिलों में गर्जना के साथ बिजली भी कड़क सकती है। ऐसे में इन तीन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
इन चार जिलों में होगी मध्यम बारिश
उधर, अल्मोड़ा, चमोली, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में आज कुछ स्थानों पर मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में बारिश का दौर यूं ही जारी रहेगा। इस बीच उत्तराखंड में कई जगहें सड़कें भी अवरुद्ध हैं। खासतौर पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करते समय संभलकर चलें। इसके अलावा मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।
Uttarakhand News: खटीमा के जवान ने दंतेवाड़ा में खुद को मारी गोली, एक दिन पहले हुई थी पत्नी से बात
Uttarakhand High Court: हल्द्वानी हिंसा से जुड़े 50 आरोपियों को मिली जमानत, 6 महिलाएं भी शामिल