उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। कई जगह भारी बारिश के बाद सड़कें अवरुद्ध हैं। कई जगह बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
Uttarakhand Weather Update 27 August
नदियां उफान पर हैं और निचले इलाके में रहने वाले लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है। बारिश की वजह से कई जगह भूस्खलन की भी खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज इन दो जिलों में बारिश के आसार
आज दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट का अर्थ है कि भारी बारिश से सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा उत्तराखंड के बाकी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। इसलिए देहरादून और बागेश्वर के लोगों को बारिश से सावधान रहने की भी जरूरत है।
सोमवार को कैसा था देहरादून का मौसम?
सोमवार की बात करें तो बीते दिन देहरादून में सुबह के समय चटख धूप खिली। इससे तापमान बढ़ गया था। हालांकि, दोपहर बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने लग गए थे। शाम को करीब चार बजे देहरादून के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था। बारिश बढ़ने के साथ ही देहरादून में जलभराव की भी समस्या सामने आ रही है। सोमवार शाम को देहरादून में करीब आधा घंटा झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद बादल छंट गए थे। मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून में आने वाले कुछ दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस बीच धूप भी खिली रहेगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।