29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं BJP में शामिल, कुछ दिन पहले ही छोड़ी थी कांग्रेस

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं लेकिन बीजेपी में नेताओं का शामिल होना जारी है. आज बीजेपी में कई नेता शामिल हुए इनमें से कांग्रेस से इस्तीफा देकर हरक सिंह रावत की पुत्र वधु अनुकृति गुसाईं शामिल हुईं तो वही कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश गंगवार भी बीजेपी में शामिल हुए. बता दें कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. चुनाव प्रचार के दाैरान अनुकृति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है.

मैंने हमेशा उत्तराखंड को विकसित राज्य बनने का सपना देखा. ये सपना मोदीजी के नेतृत्व में साकार हो सकता है. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही भाजपा में शामि हो सकती हैं. वहीं, आज उन्होंने देहरादून में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. अनुकृति गुसाईं मिस इंडिया भी रह चुकी हैं. वह पहाड़ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लंबे समय से काम कर रही हैं. अनुकृति पिछले विधानसभा चुनाव में लैंसडोन सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. उन्हें भाजपा के दिलीप रावत ने हराया था. इसके बाद से अनुकृति कांग्रेस में खास सक्रिय नजर नहीं आ रहीं थीं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here