हल्द्वानी में पुलिस और सतर्कता विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान एक रिश्वतखोर सहायक अभियंता को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दरअसल शुक्रवार को विजिलेंस के पुलिस उपाधीक्षकअनिल सिंह मनराल को शिकायत मिली थी कि लोक निर्माण विभाग भीमताल के सहायक अभियन्ता दुर्गेश पन्त पुत्र द्वारा एक काम को निपटाने के लिए रिश्वत ली जा रही है।
AE Durgesh Pant arrested while taking bribe in Haldwani
सूचना पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और सहायक अभियन्ता दुर्गेश पन्त को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। अब विजिलेंस यानी सतर्कता विभाग द्वारा अभियुक्त के कार्यालय और आवास की तलाशी ली जा रही है। आरोपी की चल-अचल सम्पत्ति के बारे में भी पूछताछ जारी है।
आप भी इन नंबरों पर करें संपर्क
उधर, निदेशक सतर्कता डॉ. वी, मुरूगेशन ने रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। अगर आपको भी रिश्वतखोर अफसरों की शिकायत करनी है तो सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।