उत्तराखंड में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। हर तरफ भारी बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं और इस बीच मौसम विभाग ने भी साफ कर दिया है कि अभी लोगों को किसी भी तरह की राहत नहीं मिलेगी।
Bridge collapses in Chamoli Tharali
अब जो खबर सामने आ रही है, वो उत्तराखंड के चमोली जिले से आ रही है। चमोली जिले के थराली में भारी बारिश के बाद पिंडर नदी उफान पर आ गई। यहां गाडर पुल का स्पान टूटने से पुल नदी में समा गया। इस बीच अगर आप बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से सफर कर रहे हैं तो संभलकर ही करें। दरअसल, नंदप्रयाग, छिनका, गुलाबकोटी, पागलनाला और कंचननाला के पास मलबा इकट्ठा हो गया है। इस वजह से बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है। लगातार हो रही बारिश से लोग सहमे हुए हैं। जोशीमठ में लोगों के घरों में पानी घुसने की भी खबर है।
Uttarakhand Weather Update 23 August 2024
उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। भारी बारिश से कई जगहों पर हालात बद से बदतर हो गए हैं। आज ही रुद्रप्रयाग जिले के फाटा में भूस्खलन के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई। आज यानी शुक्रवार 23 अगस्त को उत्तराखंड के कई जिलों में लोगों की परेशानियां बढ़ सकतीं हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बाकी आठ जिलों में भी लोगों बारिश से राहत नहीं मिलेगी। जिन पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वे जिले हैं…देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर। इन पांच जिलों के लोगों को आज अधिक से अधिक सावधान रहने की जरूरत है।