Bulldozer action in Haldwani
उत्तराखंड की धामी सरकार अतिक्रमणकारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। खबर है कि हल्द्वानी शहर की दशा और दिशा सुधारने के लिए अब अगली कार्रवाई हो सकती है। इसके लिए कवायद भी तेज हो गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में नगर निगम ने रोडवेज बस अड्डे से लेकर मंगल पड़ाव तक 65 दुकानों के मालिकों और भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं। इन्हें तोड़कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। सरकार के सख्त निर्देशों के बाद नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग एक्शन में है।
ये बात हर कोई जानता है कि हल्द्वानी शहर में जाम की समस्या लगातार बनी रहती है। अगर सड़कक का चौड़करण होता है, तो जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। सड़क चौड़ीकरण के लिए इसकी जद में आने वाले दुकानों और भवनों पर कार्रवाई होनी है। खबर है कि अततिक्रमण के खिलाफ कारर्वाई के लिए चिन्हीकरण यानी मार्किंग का कार्य भी पूरा हो गया है। अगर 15 जनवरी तक भवन और दुकान स्वामी खुद ही अतिक्रमण हटाएंगे, तो ठीक। उसके बाद नगर निगम द्वारा अभियान (Bulldozer action in Haldwani) चलाकर कार्रवाई की जाएगी।