उत्तराखंड में एक फिर से एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही गांव 5 लोगों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
Tehri Garhwal Car Hadsa 6 Death
उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। यहां नैनबाग यमुना पुल के पास एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र से एक कार में देहरादून की तरफ जा रही थी। कार में सवार लोग मरीज का उपचार कराने के लिए देहरादून जा रहे थे। इस बीच जैसे ही कार टिहरी जिले के नैनबाग यमुना पुल के पास पहुंची, तो गहरी खाई में समा गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में प्रताप (30 साल), राजपाल (20 साल), जशीला देवी (25 साल), विरेन्द्र(28 साल),विनोद (35 साल) की मौत हो गई। सभी लोग मोरी के मौताड़ गांव के रहने वाले थे। इसके साथ ही देवती गांव के मुन्ना (38 साल) की भी मौत हो गई। सभी लोग परिवार के एक बीमार सदस्य का उपचार कराने के लिए देहरादून जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। Tehri Garhwal Car Hadsa की खबर पाकर गांवों में मातम पसरा हुआ है।
Read Also: गढ़वाल में दुखद हादसा, खाई में गिरी कार के उड़े परखच्चे, चालक की दर्दनाक मौत