उत्तराखंड में हर दिन हादसों की संख्या बढ़ रही है। इस बीच एक और भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। यह हादसा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के त्यूणी में हुआ है।
Car fell into ditch in Uttarkashi
यहां एक में कार सवार लोग मेघाटू से विवाह समारोह से त्यूणी की तरफ लौट रहे थे। सभी लोग ऑल्टो कार में सवार थे। हादसे में एक महिला, महिला के बेटे और एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायगी गांव के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मेघाटू से त्यूणी वापस लौटते समय रायगी गांव के पास एक आल्टो कर अनियंत्रित हो गई। हादसे में मेघाटू निवासी 30 वर्षीय अनीता देवी और उसका तीन वर्षीय बेटा सोरांश और मुंधोल गांव के रहने वाले 62 वर्षीय सूरतराम की मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल
इसके अलावा इस हादसे में डगोली-बंगाण तहसील के रहने वाले मनीश नौटियाल, इतिका जोशी निवासी मुंधोल-त्यूणी और देवेंद्र बिजल्वाण निवासी चिल्हाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का इलाज राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी में चल रहा है।
हल्द्वानी आने-जाने वाले ध्यान दें, जाम से बचना है तो पढ़िए नया रूट प्लान; वरना होगी मुश्किल
देहरादून से अल्मोड़ा सिर्फ 45 मिनट, जानें हेलीकॉप्टर सेवा का किराया; अगला नंबर इन 3 जगहों का…