23.1 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

चारधाम हेली टिकट बुक कराते वक्त हो जाएं सावधान, 12 फर्जी वेबसाइट हुई बंद

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में पर्यटन की आड़ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हेली सेवा के नाम पर भी जालसाजों ने कई लोगों को लाखों का चूना लगाया. ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में  चारधाम यात्रा के लिए हेली टिकट बुक कराने का दावा करने वाली 12 फर्जी वेबसाइटों को साइबर थाना पुलिस ने बंद कराया है. एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस को लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं. इससे हरकत में आई पुलिस ने वेबसाइट को चिह्नित करना शुरू कर दिया. पिछले साल 64 वेबसाइट बंद कराई गई थीं. पिछले साल से अब तक बंद कराई गई वेबसाइटों की संख्या 76 हो चुकी है.  पिछले साल से युकाडा ने हेली सेवाओं को बुक कराने का काम आईआरसीटीसी को दिया था. 

वर्ष 2022 में कई फर्जी वेबसाइट से साइबर ठगों ने सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. इसके बाद एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने पिछले साल शुरुआत से ही फर्जी वेबसाइट को चिह्नित करना शुरू कर दिया था. हर रोज फर्जी वेबसाइटें बंद कराई जा रही थी. बावजूद लोग साइबर ठगी का भी खूब शिकार हुए. ऐसे में एसटीएफ ने पूरे गैंग के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया था, जबकि, 40 मुकदमे कई मामलों में थानों और साइबर थाने में दर्ज किया गया था. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया, इस बार भी कई शिकायतें आईं थीं. जिलों में भी लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी के मद्देनजर साइबर थाना पुलिस ने 12 वेबसाइट को अब तक बंद करा दिया है.

ये वेबसाइट बंद कराई 

  • https://helidham.in
  • https://helicopterbooking.org
  • https://doonukhillstravels.com
  • https://www.helidham.in/
  • https://knowtrip.live/
  • https://mail.kedarnathhelicopterbooking.xyz
  • https://mail.kedarnathhelicopterbooking.info
  • https://kedarnathhelicopterbooking.info
  • https://onlinehelicopterbookings.com
  • https://mail.onlinehelicopterbookings.com
  • http://helidham.in/
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here