29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Char Dham Yatra: इस बार उत्तराखंड में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, 5 दिन में रजिस्ट्रेशन 10 लाख पार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

चारधाम यात्रा इस बार नए रिकॉर्ड बनाएगी. रजिस्ट्रेशन को लेकर भी श्रद्धालुओं में खूब उत्साह नजर आ रहा है. आपको बता दें की चारधाम यात्रा के लिए पांच दिन में पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंच गया है. केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.52 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं. पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 10.66 लाख से अधिक हो चुका है. इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. पिछले साल पूरे चारधाम यात्रा में 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था. इसमें 56 लाख ने ही केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए.

10 मई को चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट एक ही दिन खुल रहे हैं. जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. अगर आप इस बार चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपकाे पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप चाहे तो व्हाट्सएप नंबर- 8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आप वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते हैं ताे पर्यटन विभाग के टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करके पंजीकरण करा सकते हैं. श्रद्धालु अपने स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से भी पंजीकरण कर सकते हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here