इस वक्त की एक बड़ी खबर खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक नैनीताल में डेढ़ महीने से लापता 15 साल को किशोर की लाश सड़ी गली अवस्था में बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना का पता चलने के बाद से ही भास्कर के घर में कोहराम मचा हुआ है, और उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से पदमपुरी के पास रहने वाले सुभाष दुम्का का 15 साल का बेटा भास्कर दुम्का काठगोदाम थाना क्षेत्र के जवाहर ज्योति स्थित शिवपुरी में अपनी बुआ मोहन सनवाल के घर पर रहकर पढ़ाई करता है. भास्कर दुम्का आवास विकास स्थित हिमालय विद्या मंदिर में 9वीं कक्षा का छात्र था.
भास्कर बीती 17 फरवरी की सुबह साढ़े 8 बजे घर से स्कूल के लिए गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने स्कूल में संपर्क किया तो पता चला कि उस दिन पैरेंट्स मीटिंग होने के चलते बच्चों की छुट्टी थी. परिजनों ने भास्कर को इधर-उधर काफी ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. आखिर में परिजन पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज भास्कर की खोजबीन शुरू की. लेकिन पुलिस को भी भास्कर का कही कोई सुराग नहीं लग रहा था. इसी बीच मंगलवार को शीतला मंदिर के पास जंगल में भास्कर का शव मिला. काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा का कहना है कि छात्र के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं. लाश सड़ी गली अवस्था में बरामद हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.