उत्तर प्रदेश का बहराइच कांड तो याद ही होगा आपको। दो समुदायों के बीच हुई मामूली सी झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया और इस दौरान रामगोपाल मिश्रा को बेरहमी से मार डाला। बहराइच के बाद उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई।
Clash between two communities in Gauchar
गौचर में स्कूटी पार्किंग को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि तोड़फोड़ मच गई। इस वजह से पुलिस को गौचर में 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू करनी पड़ी। अब मामला क्या है, जरा इसे विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं।
उत्तराखंड में लौट आई ठंड, बारिश से बढ़ेगी ठिठुरन; जानिए आज के मौसम का हाल
क्या है पूरा मामला?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गौचर में कैलाश बिष्ट रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते हैं। कैलाश की दुकान के ठीक नीचे शरीफ और सलमान मसाले की ठेली लगाते हैं। हुआ यूं कि कैलाश ने वहां पर स्कूटी पार्क कर दी। इसके बाद शरीफ और उनके बेटे सलमान ने कैलाश से स्कूटी किसी और जगह पार्क करने को कहा। कैलाश ने स्कूटी हटाने से मना किया, तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस ने मारपीट का रूप ले लिया। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कैलाश बिष्ट के सिर पर गंभीर चोट आई। इसके बाद गौचर बाजार से लेकर पुलिस चौकी तक हंगामा ही हंगामा हुआ। पुलिस ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए गौचर और कर्णप्रयाग में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी। उधर, मुस्लिम व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि उनकी दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
पुलिस का सख्त पहरा
पुलिस का कहना है कि कैलाश बिष्ट की शिकायत पर सलमान और शरीफ सहित गौचर का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चमोली जिले के डीएम संदीप तिवारी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई है। गौचर और कर्णप्रयाग में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। स्थिति काबू में रहे, इसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है। उधर, इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। हिंदू संगठनों के लोग घटना के विरोध में सड़कों पर उतर आए।
उत्तराखंड से मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, सोमवार से शुरू होगी एक और ट्रेन; पढ़िए डिटेल