29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

हरिद्वार में यहाँ घर में घुस आया विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मगरमच्छ का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, कि अगर यही मगरमच्छ आपके सामने अचानक आ जाए तो आपको कैसा लगेगा. उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है. लगातार जारी बारिश के बीच जगह-जगह सांप और अजगर निकल रहे हैं. ऐसे में मगरमच्छों का आबादी क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है, ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव से सामने आया है. यहाँ एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग टीम घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर पाया काबू और जिसके बाद मगरमच्छ को सुरक्षित गंगा में छोड़ा. मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में बीती रात अचानक कुत्तों के भौंकने की आवाज तेज हुई, लगातार कुत्तों के भौंकने से ग्रामीण धर्मवीर उठा और उसने देखा की एक मगरमच्छ उसके घर की ओर चल आ रहा है. मगरमच्छ देख ग्रामीण के हाथ पांव फूल गए.

शोर शराबा सुन परिवार के लोग भी जाग गए, साथ ही शोरगुल की आवाज में आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए. देखते-देखते मगरमच्छ ग्रामीण के घर में घुस गया और परिजनों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को गंगा में छोड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. लक्सर वन क्षेत्राधिकार यशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि देर रात भिक्कमपुर गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्काल टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here