29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

बदरीनाथ हाईवे पर भयंकर भूस्खलन, पहाड़ी से गिरे भारी बोल्डर..बाल बाल बचे कार में बैठे यात्री

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मानसून में पहाड़ी रास्तों पर सफर बेहद मुश्किल हो गया है. जगह-जगह पहाड़ टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं. कई जगह भूस्खलन के बाद सड़कों का नामों निशान ही मिट गया. वहीं अब बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गौचर कमेड़ा के पास पहाड़ी से बोल्डर आने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि यात्री बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल ये कार कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे. बोल्डर गिरते देख जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते वो बोल्डरों के बीच फंस चुके थे. इस दौरान कार सवारों की सांस हलक में अटकी रही. राहत की बात ये रही कि कार सवार सही सलामत हैं. इसके बाद से ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे इस जगह पर बंद है. भूस्खलन वाले स्थान पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं.

कुछ वाहन स्वामी मनमाने तरीके से जबरदस्ती वाहनों की आवाजाही करवा रहे हैं. इससे बड़ा हादसा होने का भी डर बना हुआ है. जगह-जगह भूस्खलन से मलवा हाईवे पर गिर रहा है. ऐसे में आवाजाही करनी जान जोखिम में डालने के बराबर है. आपको बता दें की प्रदेश में बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिससे मार्गों में जगह-जगह मलबा आने से 4 राज्यमार्ग समेत 87 मार्ग बंद हो गए हैं. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. बारिश के बाद देहरादून जिले के दूधली-मोथरोवाला मार्ग में मलबा आ गया है. मार्ग में सीवर लाइन की खुदाई के काम के चलते पहले ही मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है. अब मलबा आने से डोईवाला से दूधली होते हुए देहरादून जाने व वापस लौटने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि मार्ग की इस हालत के चलते दुर्घटना का खतरा बना है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here