15.7 C
Dehradun
Thursday, March 6, 2025

Uttarakhand News: ‘देहरादून में अब कोई छात्र जमीन पर नहीं बैठेगा’, डीएम के इस फैसले की हर किसी ने की तारीफ

आईएएस सविन बंसल IAS Savin Bansal ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि कोई भी छात्र जमीन पर बैठा नहीं दिखना चाहिए।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

जब से देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल (IAS Savin Bansal) ने कार्यभार संभाला है, तब से वे लगातार जनता के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं। यहां तक कि वे छुट्टी के दिन भी घर पर नहीं बैठते। 

IAS Savin Bansal gave instructions to improve schools

अब उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाया है। आईएएस सविन बंसल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि कोई भी छात्र जमीन पर बैठा नहीं दिखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि  चाक यानी कैल्शियम कार्बोनेट वाले ब्लैकबोर्ड कक्षाओं से हटाए जाएं। इनकी जगह व्हाइटबोर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दें कि चाक के संपर्क में आने से बच्चों को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इनमें मतली, पेट दर्द, कब्ज, उल्टी, एलर्जी और दस्त जैसी परेशानियां शामिल हैं। 

छुट्टी के दिन भी सक्रिय नजर आए

जिलाधिकारी सविन बंसल रविवार की छुट्टी के दिन भी सक्रिय नजर आए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आईएएस सविन बंसल ने स्पष्ट रूप से कहा कि विद्यालयों में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं विकसित होनी चाहिए। स्कूलों में शौचालय और बिजली की व्यवस्था की जाए। स्वच्छ पेयजल के लिए पानी की टंकियों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्षा में कम से कम 2 एलईडी बल्ब होने चाहिए। सभी कक्षाओं को वर्चुअल क्लास के हिसाब से तैयार करने को कहा गया है। IAS Savin Bansal ने साफ तौर पर कहा कि तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं आएगी।

Uttarakhand Most Expensive Land: उत्तराखंड में जमीनों के दाम बढ़ाने की तैयारी, जानिए किस शहर में है सबसे महंगी जमीन

Uttarakhand News: गढ़वाल के हिम्मतवाले ‘बौडा जी’, छत से लगाई छलांग; मुंह में दबोचे बच्चे को छोड़कर भागा खूंखार गुलदार

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here