29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड-अयोध्या फ्लाइट के किराए में 5000 रुपये की छूट, जल्दी कीजिए, हाथ से चला ना जाए मौका

Dehradun Ayodhya flight fare Rs 1999 वैसे तो इसका किराया 7006 रुपये है। लेकिन 20 मार्च तक ये ऑफर जारी रहेगा।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

6 मार्च से उत्तराखंड से अयोध्या वाराणसी और अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। इसे लेकर एक शानदार खबर भी सामने आई है।
Dehradun Ayodhya flight fare Rs 1999
उत्तराखंड से अयोध्या धाम के दर्शन हवाई सेवा से सिर्फ 1999 रुपये में होंगे। जी हां वैसे तो इसका किराया 7006 रुपये है। लेकिन 20 मार्च तक ये ऑफर जारी रहेगा। यानी 20 मार्च तक किराए पर करीब 5000 रुपये की छूट है। इसके बाद किराया 7006 रुपये हो जाएगा। 6 मार्च को पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी 1999 रुपये किराया रहेगा। इसके अगले दिन से नियमित उड़ान पर पूरा किराया लिया जाएगा। आपको बता दें कि देहरादून से देश के तीन प्रमुख शहरों अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए सीधी हवाई सेवा को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। तीनों सेवाओं का कल यानी छह मार्च को शुभारंभ होगा। आगे पढ़िए फ्लाइट्स की पूरी डिटेल  

Read Also: देहरादून से अयोध्या अमृतसर वाराणसी के लिए फ्लाइट, 2 मिनट में पढ़िए पूरा टाइम टेबल

Dehradun Ayodhya Flight Timing
उद्घाटन के दिन देहरादून से अयोध्या के लिए विमान सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरेगा। विमान सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगा। उसी दिन अयोध्या से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरकर दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर देहरादून पहुंचेगा।

Dehradun Amritsar Flight Timing
इसके अलावा देहरादून-अमृतसर हवाई सेवा का विमान दोपहर 12 बजे अमृतसर से उड़ान भरेगा और दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर देहरादून पहुंचेगा। इसी प्रकार देहरादून से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर अमृतसर के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगा। 

Dehradun Varanasi Flight Details
इसके अलावा वाराणसी के लिए वाया पंतनगर हवाई सेवा भी 6 मार्च से शुरू हो रही है। यात्री विमान सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर देहरादून से पंतनगर के लिए  उड़ान भरेगा और 10-35 पर पंतनगर पहुंचेगा। इसी प्रकार पंतनगर से सुबह 11-15 पर वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर एक बजे वाराणसी में उतरेगा। वाराणसी से विमान दोपहर 1.40 पर पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और अपराह्न 3.25 पर पंतनगर पहुंचेगा। पंतनगर से विमान अपराह्न 3.50 बजे उड़ान भरेगा और शाम 4.35 बजे देहरादून पहुंचेगा।

Read Also: देहरादून एयरपोर्ट बंद हो जाएगा? केंन्द्रीय मंत्री ने बताई ऐसी वजह कि आप कहेंगे- बात तो है

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here