उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बंपर भर्तियां होने जा रही हैं।
Health workers Recruitment in Uttarakhand
प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉक्टर, काउंसलर, टेक्नीशियन और नर्सिंग अधिकारियों के 1410 पदों पर भर्ती होगी। उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इस बात के संकेत दिए हैं। उनके अनुसार, भर्तियां होने के बाद उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।
तैयार है उत्तराखंड सरकार
उधर, उत्तराखंड सरकार भी चाहती है कि जल्द से जल्द ये भर्तियां हों। आपको बता दें कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 6,246 पद मंजूर हैं। इसमें से कुल 4,836 कर्मचारी उत्तराखंड में पहले ही काम कर रहे हैं। अब 1410 खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी चल रही है। इसके लिए राज्य की धामी सरकार आगे की कार्रवाई शुरू करने जा रही है। गढ़वाल और कुमाऊं के सभी अस्पतालों में इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार के अनुसार तो स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारी कर ली है।
एएनएम के पदों पर भी होगी भर्ती
हाल ही में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह भी कहा था कि राज्य में 351 एएनएम के खाली पदों को भी भरा जाएगा। चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने इसके लिए सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं। 30 सितंबर के बाद इसकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
Uttarakhand News: कैसे पकड़ा गया चमोली की बेटी का गुनहगार आरिफ? पुलिस की ‘बुलडोजर’ ट्रिक काम कर गई