29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

खुशखबरी: देहरादून से बेंगलुरू के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू, देखिए पूरा शेड्यूल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

देहरादून वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक देहरादून से बंगलूरू जाना अब और आसान हो जाएगा. विस्तारा एयरलाइंस बृहस्पतिवार से देहरादून-बंगलूरू के बीच अपनी सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट इस हवाई रूट पर सप्ताह में सभी दिन संचालित की जाएगी. आपको बता दें की बेंगलुरू के लिए हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विस्तारा एयरलाइंस ने यह नई हवाई उड़ान शुरू की है. इससे पूर्व विस्तारा एयरलाइन दिल्ली और मुंबई के लिए संचालित होती थी. जबकि देहरादून हवाई अड्डे से केवल इंडिगो की ही बेंगलुरु के लिए हवाई सेवाएं पूर्व में संचालित है. अब विस्तारा ने भी अपनी हवाई सेवाओं का विस्तार करते हुए बेंगलुरू के लिए अपनी उड़ान शुरू की है.

आपको बता दें की विस्तारा की फ्लाइट संख्या यूके 0616 बंगलूरू से यात्रियों को लेकर सुबह 11:20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:20 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी. करीब आधे घंटे बाद फ्लाइट देहरादून से यात्रियों को लेकर दोपहर 2:55 बजे बंगलूरू के लिए उड़ान भरेगी. लगभग तीन घंटे की उड़ान के बाद यह फ्लाइट शाम 5:50 बजे बंगलूरू एयरपोर्ट पर लैंड होगी. इस फ्लाइट के शुरू होने से देहरादून एयरपोर्ट पर बंगलूरू की दो उड़ानें हो जाएंगी. एक उड़ान इंडिगो पहले से ही संचालित कर रही है. जबकि इसी हवाई रूट पर विस्तारा की दूसरी फ्लाइट आज से शुरू की जा रही है. इस फ्लाइट के शुरू होने से विस्तारा की देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू की कुल तीन उड़ानें हो जाएगी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here