उत्तराखंड में त्योहारी सीजन खत्म होते ही सोना और चांदी के दामों में गिरवाट भी देखने को मिल रही है। 12 नवंबर को एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत होने जा रही है। सोना चांदी के दामों में गिरावट होने की वजह से ज्वेलरी शॉप्स में लोगों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। बीते एक सप्ताह में सोने के दाम में 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा चांदी में 2800 रुपये की गिरावट आई है।
Fall in gold and silver prices in Uttarakhand
देहरादून शहर की बात करें तो यहां करीब 1100 छोटे बड़े ज्वेलर्स हैं। सभी दुकानों में त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही शादियों के सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 31 अक्टूबर को देहरादून में 22 कैरेट सोने का दाम 75110 रुपये प्रति दस ग्राम था। अब यह दाम 1100 रुपये घटकर 74010 पर आ गया है। इसी तरह चांदी का दाम 31 अक्टूबर तक 99200 रुपये था। अब यह दाम 2800 रुपये घटकर 96400 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है।
ज्वेलरी शॉप्स में जुटने लगे लोग
इस वजह से अलग-अलग शोरूम समेत ज्वेलर्स की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इनमें से अधिकतर वो लोग हैं, जिनके घरों में शादी समारोह की तैयारियां हो रही हैं। उधर, 12 नवंबर को एकादशी शुरू होने के साथ ही विवाह और अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सोने और चांदी के दाम गिरने से लोगों को राहत मिली है।
गुड न्यूज! दिल्ली से पिथौरागढ़ की फ्लाइट सिर्फ 2499 रूपये, सीमित समय का ऑफर; पढ़िए पूरी डिटेल