रुद्रप्रयाग जिले के फाटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई।
Landslide in Rudraprayag Phata
बताया गया है कि बृहस्पतिवार देर रात को फाटा में बारिश के बाद भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों के चारों मजदूर नेपाल के रहने वाले थे। पुलिस के देर रात ही इस हादसे की सूचना मिली। रात करीब डेढ़ बजे एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम का नेतृत्व कर्ण सिंह ने किया। हालांकि, टीम को मौके पर पहुंचने के लिए भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।
उत्तराखंड के आर्यन जुयाल का दलीप ट्रॉफी के लिए हुआ चयन, आप भी दें बधाई
बताया गया है कि डोलिया देवी के पास भूस्खलन की वजह से रास्ता अवरुद्ध था। इस वजह से बचाव टीम को दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया गया। भारी बारिश की वजह से मौके पर जेसीबी लाना मुश्किल था। एसडीआरएफ की टीम ने स्वयं ही खुदाई का काम शुरू कर दिया। इसके बाद मौके से चार शव बरामद किए गए।
मृतकों का विवरण
पुरना नेपाली, निवासीर जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासीरूदृ जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
चीकू बूरा पुत्र खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल
किशना परिहार, निवासीर जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल
उत्तराखंड में 104 वर्ग किलोमीटर वन भूमि पर अवैध कब्जा, सवालों के घेरे में वन विभाग