उत्तराखंड के चार होनहार छात्र-छात्राओं ने प्रदेश के लिए गौरवशाली क्षण प्रस्तुत किया है। उत्तराखंड के चार छात्रों का चयन नेशनल इंस्पायर अवॉर्ड (National Inspire Award) के लिए हुआ है।
Uttarakhand students selected for National Inspire Award
प्रदेश की शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने सभी छात्रों और इनके शिक्षकों को बधाई दी है। झरना कमनाठ ने इसे राज्य के लिए गौरवशाली क्षण बताया है। नेशनल इंस्पायर अवार्ड के लिए देशभर से आठ लाख बच्चों ने नामांकन करवाया था। इसके बाद देशभर से 31 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
उत्तराखंड से इन चार छात्रों का नाम
- ऊधम सिंह नगर के रेडियन पब्लिक स्कूल की छात्रा स्वीटी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है। स्वीटी ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक जितेंद्र कुमार के के निर्देशों पर महिलाओं की ऊंची हील्स वाली जूतियों के लिए कंवर्टिबल हील्स तैयार की हैं।
- इसके अलावा देहरादून के आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र कौस्तुभ ने शिक्षक धीरज डोभाल के निर्देशों पर जीपीएस कालर का फारेस्ट फायर टर्मिनेटर तैयार किया है। इससे जंगल में लगने वाली आग की तत्काल सूचना एवं सुरक्षा में मदद मिलेगी।
- रुद्रप्रयाग के पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज पौंठी के छात्र मयंक राणा ने शिक्षक पीयूष शर्मा के निर्देशों पर पश्चिमी डिजायन के सार्वजनिक शौचालयों के लिए कीटाणुरोधी कमौड तैयार किया है।
- उत्तरकाशी के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नेटवाड के छात्र आयुष ने शिक्षिका रोहिणी बिजल्वाण के निर्देशों पर पालतू पशुओं के मलमूत्र और व्यर्थ सामग्री को उठाने के लिए मल्टीपर्पज लिफ्टिंग मशीन का मॉडल तैयार किया। इन चारों छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल को National Inspire Award के लिए राष्ट्र स्तरीय मॉडल के रूप में चयनित किया गया है।