29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तरखंड: ढाई साल के मासूम की जान लेने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, लोगों ने ली राहत की सांस

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में लगभग हर जिले में गुलदार का खौफ बरकरार है. आए दिन गुलदार के आतंक की खबर सामने आ रही है. इस बीच श्रीनगर गढ़वाल से एक राहत भरी खबर है। काफी दिनों से आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार अब पिंजरे में कैद हो गया है. बताया जा रहा है कि 8 साल का ये नर गुलदार गिलास हाउस के पास 17 मई की रात 8.30 बजे ढाई साल के सूरज को उठा ले गया था.अब तक 4 महीनों के भीतर श्रीनगर में तीन गुलदार पिंजरे में कैद हो चुके हैं. टिहरी जनपद के मलेथा में एक गुलदार को वन विभाग ने ढेर किया था. अब तक गुलदार तीन बच्चों को मार चुका चुके हैं. दो बच्चियां गुलदार के हमले के बाद सर्वाइव कर रही हैं. श्रीनगर के गिलास हाउस के एरिया में आज सुबह 8 साल का नर गुलदार पिंजरे में कैद हो चुका है. माना जा रहा है कि यही गुलदार बच्चों पर हमला कर रहा था.

ऐसा माना जा रहा है कि इस गुलदार ने ढाई साल के सूरज को घर के आंगन में खेलते हुए उठा लिया था. सूरज की गुलदार के हमले में जान चली गई थी. 3 बहनों के छोटे भाई की मौत के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया था. अब 8 दिन बाद ये गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है. अब भी श्रीकोट इलाके में 4 साल की अधीरा पर हमला करने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 5 पिंजरे श्रीकोट में लगाये हुए हैं. इसके साथ साथ पूरे इलाके में 20 ट्रैप कैमरे गुलदार की चहल कदमी पर नजर रखने के लिए लगाए हुए हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जा रही है. पौड़ी जनपद में रिजर्व फॉरेस्ट के डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि आज सुबह गुलदार गिलास हाउस के पास पिंजरे में केद कर लिया गया है. ये गुलदार घटनास्थल से 20 मीटर की दूरी पर पकड़ा गया है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here