29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड में भीषण हादसा: तीन बाइकों की आपस में भीषण टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा. खराब सड़कें और रफ्तार का जुनून बेगुनाहों की जान पर भारी पड़ रहा है. प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता, जब किसी हिस्से से सड़क हादसे की खबर न आती हो। ताजा मामला हरिद्वार जिले का है. यहाँ क्सर पुरकाजी हाईवे पर दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान एक अन्य बाइक भी उनकी चपेट में आ गई. हादसे में बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई. चपेट में आई तीसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को भी चोटें आई हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के मुताबिक बीती रात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद निवासी जीशान अपनी पत्नी शबनूर के साथ स्पलेंडर बाइक से लक्सर की ओर से मुजफ्फरनगर जा रहा था.

उसकी बाइक पर उसके रिश्तेदार की दो बेटियां अलीना और इसल भी बैठी थी. बच्चियों की आयु आठ और तीन वर्ष है. उनके साथ दूसरे वाहनों पर अन्य रिश्तेदार भी चल रहे थे. इस बीच जब वह लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर गंगनौली गांव के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उनकी आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. दूसरी बाइक पर खानपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी युवक गुरजंट सिंह और उसका नाबालिग साथी गांव का ही अभिराज सवार थे. दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत के बीच यहां गुजर रहा एक और बाइक सवार हीरा सिंह भी आ गया. उसकी बाइक भी दोनों बाइकों की चपेट में आकर सड़क पर फिसल गई. हादसे में सभी छह लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर लक्सर बाजार चौकी पुलिस, चेतक पुलिसकर्मी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया.

जहां चिकित्सक ने गुरजंट सिंह को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां रुड़की के अस्पताल में दूसरे नाबालिग युवक अभिराज की भी मौत हो गई. अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भी मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया. जहां जीशान, इसल और शबनूर की हालत गंभीर बताई गई है. जबकि तीसरी बाइक पर सवार हीरा सिंह को भी चोटें आई हैं. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य घायलों का उपचार चल रहा है, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं उपचार के दौरान जीशान, इसल और शबनूर की मौत हो गई. इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. वही दो घायल है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here