29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

हरिद्वार जाने वाले ध्यान दें: जाम से बचने के लिए जरूर पढ़ें ट्रैफिक प्लान, डायवर्ट किया गया रूट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

इस साल कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है. यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. चलिए आपको हरिद्वार और कांवड़ रूट के ट्रैफिक प्लान की पूरी जानकारी देते हैं. रात 12 से तीन बजे तक हाईवे पर भारी वाहन चल सकेंगे. इसके अलावा चंडी चौक से वाल्मीकि चौक व शिवमूर्ति चौक तक और यहां हरकी पैड़ी और भीमगोडा बैरीयर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा. एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि प्लान को सोमवार से लागू कर दिया गया है. कांवड़ यात्रियों का दबाव अधिक बढ़ने पर हल्के वाहन को लेकर भी डायवर्जन की व्यवस्था लागू की जाएगी. आवश्यक वस्तुओं के वाहन राउंड द क्लॉक आ जा सकेंगे.

इन जगहों से आने वाले वाहन इस तरह आएंगे

  • दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश और पर्वतीय क्षेत्र के लिए अब दिल्ली, रामपुर तिराहा, देवबंद, गांगलहेडी, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए जाना होगा, वापसी भी इसी मार्ग से होगी.
  • नारसन में प्रवेश करने के बाद दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने के लिए बिझौली,एनएच344, भगवानपुर,मंडावर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए जाना होगा.
  • हरियाणा-सहारनपुर से देहरादून-ऋषिकेश के लिए जाने वाले वाहन छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए आ जा सकेंगे.
  • पंजाब-हरियाणा से नजीबाबाद-कोटद्वार व कुमांऊ जाने वाले वाहन दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर बाईपास से होते हुए बिलासपुर तिराहा, बिजनौर होते हुए पहुंचेंगे और वापस भी यहां से ही होगे.
  • नारसन से नजीबाबाद-कोटद्वार जाने के लिए नगला इमरती, मैटाडोर तिराहा लक्सर, बालावाली होते हुए जाना होगा.
  • हरियाणा, सहारनपुर से नजीबाबाद-कोटद्वार जाने के लिए छुटमलपुर, मण्डावर, भगवानपुर, सालियर, बिझौली एन344, नगला इमरती, मैटाडोर तिराहा लक्सर, बालावाली होते हुए जाना होगा, यहां से ही वापसी होगी.
  • ऋषिकेश-देहरादून से नजीबाबाद जाने के लिए नटराज चौक, गौराज देवी, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स तिराहा, बैराज, चीला मार्ग, चण्डी चौकी, 4.2 तिरछा पुल, श्यामपुर होते हुए जाना होगा.
  • चारधाम यात्रा के लिए नजीबाबाद-दिल्ली से जाने वाले वाहन श्रीनगर, पौडी, कोटद्वार, नजीबाबाद, बिजनौर, बिलासपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर बाईपास होते हुए जा सकेंगे.
  • दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आ रहे वाहन मंगलौर, नगला इमरती, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशानघाट पुल होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क होंगे.
  • यमुनानगर-सहारनपुर से आ रहे वाहन एनएच344 भगवानपुर, सालियर हाईवे, बिझौली, नगला इमरती, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन, शमशान घाट पुल होते हुए बैरागी पार्किंग पहुंच सकेंगे.
  • नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार आने वाले वाहन चिडियापुर, श्यामपुर, 4.2 तिरछा पुल होते हुए गौरीशंकर- नीलधारा पार्किंग पहुंचेंगे.
  • देहरादून से हरिद्वार आने वाले वाहन भानियावाला फ्लाई ओवर, नेपाली तिराहा, रायवाला, सप्तऋषि होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पहुंचेंगे.
  • ऋषिकेश-पर्वतीय क्षेत्रों से यहां आ रहे वाहन ऋषिकेश, नटराज चौक, गौरा देवी चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, कोयल घाटी, एम्स, बैराज, चीला मार्ग, हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए नीलधारा और गौरीशंकर पार्किंग में पार्क होंगे.
  • रूडकी से आ रहे वाहन बौंगला बाईपास, ख्याति ढाबा, हरिलोक, गुरूकुल कांगडी, सर्विस लेन, सिंहद्वार, देशरक्षक, बूढ़ीमाता तिराहा, श्रीयंत्र पुल, शमशानघाट पुल होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग पहुंचेंगे.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here