29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड में मुश्किलें बढ़ाएगा मौसम, नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी थमने नहीं वाला। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में अधिकांश जगहों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के चलते नुकसान होने की संभावना पर खास जोर दिया है. ऐसे में नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए गए हैं.

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया अगले दो दिन यानी 17 और 18 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही अन्य पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल समेत देहरादून में भी कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग में चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here