23.1 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

केदारनाथ के लिए 20 जून तक हेली टिकट बुकिंग फुल, सितंबर-अक्तूबर की बुकिंग शुरू

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खूब उत्साह है. बीते दिन केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग खुली और शनिवार को कुछ ही घंटों के भीतर 10 मई से 20 जून तक के सभी टिकट बुक हो गए. अब मानसून सीजन को छोड़कर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सितंबर-अक्तूबर की हेली सेवाओं की बुकिंग विंडो खोल दी है. शनिवार को सुबह जैसे ही केदारनाथ हेली सेवाओं की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से शुरू हुई तो जबरदस्त उत्साह नजर आया.

शाम करीब पांच बजे तक 10 मई से लेकर 20 जून तक के सभी हेली टिकट बुक हो गए. युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि चूंकि 20 जून से लेकर जुलाई व अगस्त में हेली सेवा ऑपरेटर कम रहते हैं. लिहाजा, इस अवधि की हेली बुकिंग अभी नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार को ही 15 सितंबर से 31 अक्तूबर की अवधि की हेली बुकिंग भी खोल दी गई है. देर शाम तक इस अवधि की भी टिकट बुकिंग में तेजी आनी शुरू हो गई थी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here