29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: कर्ज में डूबे पति-पत्नी ने गंगा में कूदकर दी जान, एक झटके में बर्बाद हुए हंसता-खेलता परिवार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

कर्ज का मर्ज इंसान को कहीं का नहीं छोड़ता. अब हरिद्वार में ही देख लें, यहां एक दंपत्ति ने कर्ज में डूबने के कारण गंगा में कूदकर अपनी जान दे दी. पति का शव गंगनहर से बरामद कर लिया गया है. जबकि पत्नी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पत्नी की लगातार तलाश की जा रही है. सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में एक शव फंसा हुआ है. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को दलदल से बाहर निकाला. पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल और पर्स मिला. पर्स से मिले कुछ कागजातों से ही मृतक का शिनाख्त हुई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया. पुलिस की जांच में सामने आया कि सौरभ बब्बर ने अपनी पत्नी मोना के साथ हरिद्वार हरकी पैड़ी के आसपास सुसाइड किया था.

क्योंकि वहीं से सौरभ में 10 अगस्त को अपने परिजनों को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और लोकेशन भेजी थी. पुलिस ने बताया कि सौरभ के परिजनों ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क भी किया था. हरिद्वार पुलिस सौरभ और उसकी पत्नी की खोजबीन में जुटी हुई थी, लेकिन इसी बीच 12 अगस्त को सौरभ की लाश मिल गई. वहीं उसकी पत्नी का अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों से संपर्क करने पर पता चला है कि सौरभ बब्बर की साईं ज्वेलर्स के नाम से सहारनपुर में ज्वेलर्स की दुकान हैं. वह किट्टी जमा करने का काम भी करता है. सौरभ बब्बर ने स्थानीय लोगों से काफी उधार भी ले रखा है, जिस कारण पति-पत्नी दोनों परेशान चल रहे थे और 10 अगस्त को सहारनपुर से हरिद्वार आ गए थे, जहां उन्होंने सुसाइड कर लिया. रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में भिजवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here