29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: एक्शन में IAS Deepak Rawat, मिलावटखोरों में मचा हड़कंप, अब चलेगा ये अभियान

IAS Deepak Rawat ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरों के खिलाफ व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

ये खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से है। 

IAS Deepak Rawat action against fake Mawa

यहां कुमाऊं आयुक्त आईएएस दीपक रावत ने सोमवार को रामलीला मोहल्ला स्थित पूर्णानन्द, अम्बादत्त फुलारा रामनगर वाले मावा आड़ती के वहां छापेमारी कर अवैध रूप से भंडार किये मावा पकडा। निरीक्षण के दौरान आयुक्त आईएएस दीपक रावत ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार को मावे के सैम्पल लेने के निर्देश दिए। साथ ही जिन स्थानों से ये मावा लाया जाता है उन स्थानों पर मावा बनाने की व्यवस्था भी चैक करने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होंने साफ किया खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरों के खिलाफ व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। साथ ही मिलावटखोरी में लिप्त पाये जाने पर सम्बन्धितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।  आगे पढ़िए 

Read Also: उत्तराखंडी एक्ट्रेस श्वेता माहरा ने उत्तराखंड भू कानून को लेकर ये क्या कह दिया? शुरू हुआ नया विवाद

उन्होंने कहा सैम्पल फेल होने पर आडती के खिलाफ कठोर जुर्माने के साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा। आयुक्त रावत ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मावा काफी मात्रा में जमीन में रखा गया था और साफ सफाई का कोई प्रबन्ध भी नहीं था। साथ ही दुकान में बडी मात्रा में काफी पुराना मावा रखा गया था। जिस पर आडती से मावा के बिल प्रस्तुत करने को कहा गया लेकिन वो बिल भी नही दिखा पाया। पूर्णानन्द, अम्बादत्त फुलारा आडती द्वारा लाईसेंस में दुकान में पता भोलानाथ गार्डन का था, जबकि वर्तमान में कारोबार रामलीला मोहल्ला से किया जा रहा है। जिस पर IAS Deepak Rawat ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि लाईसेंस की जांच की कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here