23.2 C
Dehradun
Saturday, September 21, 2024

उत्तराखंड में शराब की बड़ी खेप जब्‍त, सब्जी की आड़ में लोडर से ले जा रहे थे तस्‍कर

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी के लिए बार्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. झबरेड़ा एसओ अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बुधवार को सुबह यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर स्थित खड़खड़ी दयाला गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस बीच लौकी से भरे एक लोडर को रोका और तलाशी ली. तलाशी में लौकियों के बीच में हरियाणा मार्का की 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पूछताछ में चालक ने अपना नामराजेंद्र निवासी गांव सांगा, थाना राउड़ी जिला करनाल, हरियाणा बताया. बताया, पानीपत से शराब लेकर हरिद्वार आ रहा था. एसपी देहात ने बताया, आरोपी हरिद्वार में किसे और कहां शराब देने जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है.

शक न हो इसलिए लाद रखी थी लौकी लोडर वाहन में आरोपी चालक ने इस तरह से शराब भरकर रखी थी कि किसी को शक न हो सके. आरोपी ने पीछे की तरफ सिर्फ लौकी की पोटली लगा रखी थी, ताकि जल्दी से किसी की नजर न जाए और वह अपने मंसूबों में कामयाब हो जाए. एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. पकड़ी गई शराब की कीमत 9 लाख रुपए आंकी जा रही है. एसपी देहात का कहना है कि अगर कोई और आरोपी इस मामले में शामिल होगा तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी थाना पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं हरिद्वार एसएसपी की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार चेकिंग/छापेमारी अभियान चलाकर नशा तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त कर रही है. इस दौरान कई नशा तस्करों को जेल भेजा जा रहा है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here