29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

Uttarakhand News: ‘उत्तराखंड में बंद सड़कों को दो दिन के भीतर खोला जाए’, सीएम धामी का अधिकारियों को सख्त निर्देश

Uttarakhand News: Pushkar Singh Dhami ने दिए सख्त निर्देश। दो दिन में खोली जाएं बंद सड़कें। जो सड़कें खुल नहीं पाईं, उनका कारण स्पष्ट करना होगा।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में अवरुद्ध मार्गों को दो दिन के भीतर खोलने के निर्देश दिए हैं। 

Instructions to open closed roads in Uttarakhand
साथ ही जो मार्ग दो दिन में नहीं खोले जा सकते, उनकी कारण बताओ रिपोर्ट सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास को उपलब्ध कराने को कहा गया है। सीएम धामी ने साफ किया है कि अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र खोला जाए और इस संबंध में लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम धामी ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

मांगी गई सड़कों को खोलने की टाइम लाइन
सीएम धामी के निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में बंद पड़े मार्गों को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारी-बारी से सभी जिलों में बंद सड़कों की समीक्षा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों से सड़कों को खोलने की टाइम लाइन मांगी है।  

विस्तार से की गई चर्चा
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास ने यूएसडीएमए स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों के नोडल अधिकारी, आपदा प्रबंधन, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, एनएच, बीआरओ के अधिशासी अभियंताओं तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ अवरुद्ध मार्गों को खोले जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मार्गों को खोलने में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को समझा तथा मौके पर उनका समाधान भी किया। सचिव आपदा प्रबंधन ने कहा कि सीएम धामी ने स्पष्ट कहा है कि आपदा राहत और बचाव कार्यों के साथ ही पुनर्प्राप्ति के कार्यों में धन की कमी नहीं है। आवश्यकतानुसार पहले भी जनपदों को एसडीआरएफ मद से काफी धनराशि दी जा चुकी है और भविष्य में भी जनपदों को जरूरत के अनुसार और धनराशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम धामी ने आपदा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि आम जनमानस की परेशानियों को कम किया जा सके।

Uttarakhand: देहरादून में ऐसे IAS अफसर भी हैं, छुट्टी के दिन भी बुलेट से छान मारा पूरा शहर; लिए बड़े फैसले

Uttarakhand: उत्तराखंड के 11.50 लाख लोगों को बेहतरीन सौगात, 100 यूनिट बिजली पर 50 फीसदी की सब्सिडी

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here