29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

उत्तराखंड: ईशु डांगी ने अपने 2 बच्चों समेत स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में जीते 13 मेडल, आप भी दें बधाई

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड के लिए गौरवान्वित करने वाली खबर है। चंपावत जिले की ईशु डांगी ने अपने बेटे धैर्य और प्रगति के साथ उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 13 पदक हासिल किए हैं. चंपावत जिले के टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी के निवासी पूर्व सैनिक भरत सिंह डांगी की पत्नी ईशु डांगी, पुत्र धैर्य और पुत्री प्रगति ने बीते सोमवार को उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन की ओर से देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में 22 वीं उत्तराखंड स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। मुकाबले में ईशू डांगी ने 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल प्रतियोगिता के टीम वर्ग में सिल्वर और 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं 17 वर्षीय प्रगति ने चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए, जबकि 15 वर्षीय धैर्य ने 50 मीटर फ्री पिस्टल वर्ग में कुल तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. ईशू डांगी, धैर्य डांगी और प्रगति डांगी ने कुल 7 गोल्ड मेडल, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

मूल रूप से डांगी परिवार चंपावत जिले का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान में वह ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रह रहे हैं. ईशू, धैर्य और प्रगति रुद्रपुर की शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते हैं. इससे पहले भी तीनों शूटिंग चैंपियनशिप में धमाल मचा चुके हैं. 2022 में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में भी उन्होंने कई मेडल अपने नाम किए थे. तब प्रगति डांगी ने तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था. धैर्य ने एक सिल्वर मेडल और मां ईशू डांगी ने तीन सिल्वर मेडल हासिल किए थे. चंपावत में विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी पूर्व सैनिक नंदन सिंह डांगी ने बताया कि उनके छोटे भाई भरत सिंह डांगी सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता हैं और वर्तमान में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष हैं. वर्तमान में उनका परिवार रुद्रपुर में रहता है. उनकी पत्नी ईशू डांगी, बेटा धैर्य और बेटी प्रगति तीनों ही निशानेबाजी में माहिर हैं. उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. लोग डांगी परिवार को बधाई दे रहे हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here