29.2 C
Dehradun
Friday, September 20, 2024

नैनीताल में अब एक और एडवेंचर, यहाँ अब टूरिस्ट ले सकेंगे राफ्टिंग का भी मजा

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तराखंड में एडवेंचर या वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीन टूरिस्टों के लिए बड़ी खबर यह है कि अब नैनीताल और उसके आस-पास वो यह आनंद ले सकेंगे. झीलों की नगरी में आने वाले टूरिस्ट झीलों के साथ ही यहां की नदियों में भी एडवेंचर का मज़ा ले सकेंगे. जी हां, कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक इन दिनों कोसी नदी में रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे है. ऋषिकेश के बाद अब पर्यटक रामनगर में भी रिवर राफ्टिंग कर वाइल्डलाइफ के दीदार के साथ एडवेंचर टूरिज्म का भी मजा ले रहे हैं. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ज्यादातर पर्यटक जोन को हर मानसून सीजन में सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया जाता है. जिसके चलते पार्क के केवल दो जोन झिरना पर्यटन और ढेला पर्यटन जोन में ही जंगल सफारी का लुफ्त पर्यटक उठाते हैं. इसके अलावा सभी जोनों को बंद किया गया है. वहीं, भारी बारिश होने पर इन दो जोनों को भी बंद कर दिया जाता है.

वहीं, अब मानसून में कॉर्बेट लैंडस्केप में बहने वाली कोसी नदी पर रिवर राफ्टिंग का अनुभव पर्यटक ले रहे हैं. यहां कोसी नदी की मध्यम धारा और शांत पानी राफ्टिंग के लिए अनुकूल है. राफ्टिंग की गतिविधियां यहां आमतौर पर मानसून के दौरान और बारिश के बाद होती है, जब नदी के पानी की बहने की तीव्रता बढ़ जाती है. राफ्टिंग के दौरान कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य और रोमांच का लुत्फ उठाते हैं. कोसी नदी में राफ्टिंग की गतिविधियां पेशेवर गाइड की ओर से आयोजित की जा रही है. जो पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. रामनगर में रिवर राफ्टिंग का समय जून से लेकर अक्टूबर तक मुफीद है. ऋषिकेश के मुकाबले कोसी नदी में की जाने वाली रिवर राफ्टिंग बेहद आसान और सुरक्षित माना जाता है. कोसी नदी में पानी कम होता है और आस पास पुलिस की भी तैनाती रहती है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here